Pages

MY EXPERIMENT

बहुत बार कम्प्यूटर पर काम करते समय कुछ छोटी छोटी टिप्स की जरूरत पड़ती है परन्तु इन टिप्स की जानकारी नहीं होने के कारन कई बार बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. मैंने अभी कुछ दिन पहले अपने कंप्यूटर का फोर्मेटिंग किया था, फोर्मेटिंग करने के कुछ दिन बाद जब में कंप्यूटर पर काम कर रहा था तो कंप्यूटर हेंग  हो गया मैंने सोचा की टास्क मेनेजर की सहायता से कुछ प्रोग्राम्म को बंद कर दूं तो कंप्यूटर ठीक काम करने लगेगा. जब मेने टास्क मेनेजर को चलने के लिए CONTROL +ALT +DELET  को  दबाया तो स्क्रीन पर निम्न सन्देश दिखाई दिया,

                    Task Manager has been disabled by your administrator

 तो मुझे बहुत खीझ महसूस हुई. अंत में मुझे कंप्यूटर रिस्टार्ट करना पड़ा. अगले दिन मैंने अपने एक कंप्यूटर इंजिनियर मित्र को यह समस्या बताई तो उन्होंने इस समस्या को दूर करने के निम्न तरीके बताये, जरूरत पड़ने पर आप इन तरीकों का प्रयोग कर लाभ उठाये और अपनी प्रतिक्रिया से मुझे अवगत कराये: 


This error is caused if the DisableTaskManager restriction is enabled. To enable Task Manager, try one of these tips:

पहली  टिप 


Click Start, Run and type this command exactly as given below: (better - Copy and paste)

दूसरी टिप


Download and run undermentioned REG fix and double-click it.

[HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\System]
"DisableTaskMgr"=dword:00000000

तीसरी टिप 

  • Click Start, Run and type Regedit.exe
  • Navigate to the following branch:
HKEY_CURRENT_USER \ Software \ Microsoft \ Windows \ CurrentVersion \ Policies\System
  • In the right-pane, delete the value named DisableTaskMgr
  • Close Regedit.exe

चौथी टिप 


 Using Group Policy Editor - for Windows XP Professional

  • Click Start, Run, type gpedit.msc and click OK.
  • Navigate to this branch:
User Configuration / Administrative Templates / System / Ctrl+Alt+Delete Options / Remove Task Manager
  • Double-click the Remove Task Manager option.
  • Set the policy to Not Configured
******************************************************************************