Pages

Wednesday, January 16, 2013

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई बदलावों की फेहरिश्त



पहला: हर थाने में महिलाओं से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश.
दूसरा: दिल्ली के सभी 180 पुलिस थानों में चौबीस घंटे की महिला हेल्पडेस्क. हर थाने में दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती.
तीसरा: पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों को देर रात तक गश्त पर रहने का निर्देश.
चौथा: राजधानी के हर हिस्से में बैरीकेड लगाकर वाहनों की जांच का आदेश.
पाँचवाँ: 22 रूटों पर रात के समय सफ़र के लिए महिलाओं के लिए डीटीसी ने 89 नई बसें उतारीं. बसों में होमगार्ड के जवानों की तैनाती.
छठा: राजधानी में पांच फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना.
सातवाँ: हेल्पलाइन नंबर 181 शुरू किया गया. 11 महिला पुलिस पीसीआर वैन शुरू किए गए.
आठवाँ: पीड़िता सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
नौवाँ: ऑटो चालकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान. हेल्प लाइन नंबर 1095, 011-25844444 जारी.
दसवाँ: स्पेशल पुलिस कमिश्नर सुधीर यादव को महिलाओं की शिकायत संबंधित पीसीआर कॉल (100/ 1091) के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया. महिलाएं उनके मोबाइल फोन 9818099012 पर सीधे शिकायत कर सकती हैं. एक महीने के अंदर सुधीर यादव 1300 महिलाओं की शिकायत सुन चुके हैं.


No comments:

Post a Comment