Pages

Saturday, February 21, 2015

ज्ञानपीठ पुरूस्कार

ज्ञानपीठ पुरूस्कार भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरूस्कार है.  यह पुरुस्कार ज्ञानपीठ ट्रस्ट द्वारा भारतीय भाषाओ मे उत्क्रस्ट लेखन कार्य करने वाले  भारतीय साहित्यकार को दिया जाता है, जिसमे पान्च लाख रुपये  नकद और सरस्वति की कान्स्य  प्रतिमा प्रदान की जाती है. ज्ञानपीठ ट्रस्ट की स्थापना वर्ष १९६१ मे टाइम्स आफ इन्डिया समूह द्वारा की गई थी और पह्ली बार ज्ञानपीठ  पुरुस्कार मल्यालम सहित्यकार जी० शन्कर कुरुप को वर्ष १९६५ मे  प्रदान  किया गया था.

No comments:

Post a Comment