Pages

Saturday, June 16, 2012

तीन दोस्त

तीन  दोस्त थे ,चूँ -चूँ  चिड़िया ,चम्पू तोता  और गिल्लू गिलहरी ये तीनो बहुत गहरे दोस्त थे ।अगर कोई बीमार 
हो जाता तो उसकी दवाई लाते ,तो एक - दुसरे की देखभाल करते । शेरू शेर भी उनसे बहुत प्रसन्न रहता था ।
लेकिन भल्लू भेड़िया उनसे बहुत चिडता था ।एक दिन वे जंगल में घूम रहे थे उन्हें एक अमरुद का पेड़ दिखाई दिया ।चम्पू का जी ललचा गया वह दोनों को जबरजस्ती वहां ले गया ।गिलहरियाँ बाग़  की रखबली  करती  थी।
गील्लू  ने उनसे अन्दर जाने की इजाजत ली और अन्दर गए ।उनोहने पेट भरकर अमरुद खाय ।छ अमरुद वे घर को ले गए और पेड़ के कोटर में रख दिए  ।गिल्लू छिप  कर देख रहा था ।उसने सोचा की कियों न इनमे लड़ाई करवाई जाय । जब वे अपने कम पर निकले तब गिल्लू ने साड़े तीन अमरुद निकल लिए ।जब वे कम से लोटे तो उनेह सड़े तीन अमरुद मिले तो वे आपस में लड़ने लगे ।उनेह लड़ता देखकर भल्लू बहुत खुस हुआ ।शेरू 
का बेटा टाइगर ने उनसे लड़ाई का कारण जानकर उसने सोचा की ऐसा कम तो सिर्फ भल्लू ही कर सकता है ।
वह तुरंत चूँ -चूँ ,चम्पू और गिल्लू को साथ ले कर भल्लू की गुफा में गए वहां जाकर देखा तो वह मजे से अमरुद
खा रहा था ।टाईगर भल्लू को घसीट कर राजा के सामने ले गया राजा ने उसे कालकोठरी में बंद कर दिया और चूँ -चूँ ,चम्पू और गिल्लू से कहा की तीनो  एक-दुसरे को सॉरी बोलो । 

 

No comments:

Post a Comment